प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना व पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 165 के सापेक्ष 50 लाभार्थियों को लोन वितरण करने पर उन्होंने नराजगी जताई। समीक्षा बैठक में एलडीएम नीरज सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड वित्तीय वर्ष 2025-26 का कुल लक्ष्य एक लाख 47 हजार 722 निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष कुल 88 हजार 47 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह कुल 1018.72 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत किया गया है। ओडीओपी योजना में भौतिक...