बांदा, अगस्त 20 -- बांदा। संवाददाता कस्बा कमासिन में नेत्र शिविर का आयोजित हुआ। जानकी कुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों ने 165 मरीजों का परीक्षण किया। फॉलोअप के अंतर्गत 35 मरीजों को चश्मा दिए गए। मोतियाबिंद के 38 मरीज चिन्हित किए गए, जिसमें 26 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट भेजा गया। 56 मरीजों का विजन चेक किया गया। उन्हें चश्मा वह दवाई दी गई। 36 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा ,रेटिना, मांस बढ़ने ,नाखूना की बीमारी पाई गई। डॉक्टर बालकृष्ण तिवारी, उमाशंकर, विनय कुमार, सुशील मिश्रा, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...