हापुड़, मई 10 -- मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मंदिर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव के लिए कक्षा दस के 16 वर्ष तक के छात्रों को टीके लगाए गए। इस दौरान कक्षा दस के 165 छात्रों को टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय में टीकाकरण हुआ। बच्चों को टीकाकरण का महत्व बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए यह टीकाकरण बहुत ही फायदेमंद है। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...