गौरीगंज, मई 28 -- अमेठी, संवाददाता। जिले के 1647 परिषदीय विद्यालयों को शासन द्वारा किचन और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 11.52 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के खातों में भेजी गई है। ताकि रसोइयों के लिए एप्रिन, साबुन, सेनेटाइजर जैसी आवश्यक सामग्री की खरीद की जा सके। प्रत्येक विद्यालय को 700 रुपये की धनराशि दी गई है। इसका उद्देश्य मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोइयों की साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना और भोजन प्रक्रिया को स्वच्छ व सुरक्षित बनाना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस धनराशि का पारदर्शी और सही उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि सामग्री की खरीद नियमानुसार की जाए और खर्च का विवरण समय से उपलब्ध कराया ज...