मधुबनी, फरवरी 26 -- लौकही। लौकहा थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में कमलपुर गांव के निकट दो बाइक एवं 164 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज को पकड़ लिया। धराये की पहचान कमलपुर गांव के मो. तजमुल, मो.असलम तथा नहरी के सीताराम सलहैता के रूप में की गई है। लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने दी। बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...