हापुड़, अगस्त 9 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर संसाधन केंद्र हापुड़ में कैंप लगाया गया। कैंप में सीएमओ सुनील कुमार त्यागी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड में डॉ.ब्रह्मदयाल हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ.संजय कुमार नेत्र विशेषज्ञ, डॉ.स्वाति सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ.मुग्धा उपाध्याय क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ.मोहिनी सिंह नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ,डॉ.अभिनव रस्तोगी फिजिशियन, पवन कुमार कनिष्ठ सहायक एवं शिव कुमार डाटा ऑपरेटर ने उपस्थित होकर बच्चों का दिव्यांगता परीक्षण किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय यादव ने बताया कि 406 बच्चों का परीक्षण किया। इसमें 164 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी जारी किया गया। कैंप में ...