गाजीपुर, जून 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर हर रविवार को सीएचसी पीएचसी पर आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से यह मेला अब कागजों में सिमट कर रह गया है। रविवार को आरोग्य मेला में कुल 1638 मरीजों के सेहत की जांच कर चिकित्सकों ने दवाएं दी। किसी केंद्र पर केंद्र प्रभारी गायब रहे तो कही स्वास्थ्य कर्मी ही ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। कड़ी धूप और उमस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां तेजी बढ़ी है। लेकिन इन बीमार मरीजों को आरोग्य मेला का लाभ नहीं मिल रहा है। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में गरीब मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्थाये करायी गयी है। यदि किसी केंद्र पर चिकित्सक नहीं पहुंचते है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...