गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सीएचसी पीएचसी रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें अधिकतर मरीज खांसी, पेटदर्द और बुखार से पीड़ित थे। चिकित्सकों ने मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवा दी। स्वास्थ्य केंद्रों पर आए मरीजों में से सबसे ज्यादा बुखार के मरीज रहे। चिकित्सकों ने मरीजों को दवा देने के साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए भी सुझाव दिया। एसीएमओ डा. मनोज कुमार ने बताया कि आरोग्य मेला में कुल 1637 मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। कहा कि यदि किसी भी केंद्र पर चिकित्सक नहीं पहुंचते है तो इसकी जांच कराते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...