बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 163 फरियादें आईं। इसमें सिर्फ 25 प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। तहसील महसी में सीडीओ मुकेश चंद्र की अध्यक्षता में 29 प्रार्थना पत्र आए। इसमें सिर्फ तीन प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण हो सका। पयागपुर में 25 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष चार, तहसील सदर 17 के सापेक्ष तीन, मिहींपुरवा में 10 के सापेक्ष दो, कैसरगंज में 42 के सापेक्ष पांच व नानपारा में 40 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। सीडीओ ने पांच गर्भवती महिलाओं सोनू कुमारी, उमा जायसवाल, सुमन, रोहिणी व नीतू की गोद भराई की। दो बच...