उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। रबी के सीजन को देखते हुए सिंचाई विभाग 3.60 करोड़ से 163 माइनरों की सफाई कराएगा। शारदा खंड ने सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। बेहतर काम की गुणवत्ता के लिए ड्रोन से सफाई की निगरानी कराई जाएगी। नहरों की सफाई होने से किसान अपने खेतों की सिंचाई बेहतर तरीके से कर सकेंगे। रबी सीजन शुरू होने जा रहा है। इसमें किसानों को फसलों के लिए पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नोडल विभाग शारदा नहर उन्नाव खंड विभाग ने सिल्ट सफाई की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में सिंचाई से संबंधित तीन विभाग हैं। इनमें शारदा नहर उन्नाव खंड, सिंचाई व शारदा नहर खंड-2 शामिल हैं। इनमें करीब 163 माइनर हैं। इसके अतिरिक्त 20 रजबहे व छोटे नाले भी शामिल हैं। लंबाई करीब 1596 किमी है। विभाग को इनकी सिल्ट सफाई के लिए 3.60 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराया...