रांची, जुलाई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार के अवसर पर 163वें श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। इस अवसर पर बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई और केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया गया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक ढपली के स्वर में श्री गणेश वंदना और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवन ढानढनिया, किशोरी लाल बरनवाल, शकुंतला देवी, समेत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। सामूहिक रुद्राभिषेक बुधवार को सामुहिक रुद्राभिषेक बुधवार को किया जाएगा। यह संध्या चार बजे से हरमू रोड के श्याम मंदिर में मुक्ति संस्था ...