खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी बाजार में शनिवार को 162 फीट का कांवर देखी गई। जिसको देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ भी देखी गई। बताया गया कि कोसी क्षेत्र के सबसे बड़ी कांवर यात्रा निकाली गई। जिसमें सहरसा, सुपौल व मधैपुर क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। यह कांवर मुंगेर के छर्रापट्टी घार पर से गंगा जल भर कर खगड़िया, मानसी, धमारा होते सहरसा जिले के बाबा बटेश्वर धाम महिषी, सहरसा और संत बाता कारू धाम महापुरा में चढ़ावा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...