मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- पुरकाजी। हरिद्वार से गंगा लेकर चल रहे शिव भक्ति कांवडि़यों का धीरे-धीरे संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। 161 किलो जल की कांवड़ लेकर चल रहे हरेंद्र भाटी ने बताया कि वह 2 जून को हरिद्वार से जल लेकर चले थे। वह 23 जुलाई को वह बागपत में अपने गांव ब्राह्मण पुट्टी में जल अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि यह उनकी दूसरी कांवड़ है। उनकी टीम में अभिषेक भाटी, निशांत भाटी, श्याम भाटी,मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...