प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से सोमवार को माधव ज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय महा-समूहगान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 1600 छात्र-छात्राओं ने समूह गायन में प्रतिभाग किया। परिषद के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि नई पीढ़ी में साहित्य, संगीत कला और संस्कृति के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए इस तरह का आयोजन विद्यालयों में किया जा रहा है। संचालन परिषद के प्रांतीय महासचिव अमित श्याम, स्वागत अध्यक्ष वीपी गुप्ता और आभार ज्ञापन सचिव सुनील श्रीवास्तव ने किया। अरुण जायसवाल, निशा जायसवाल, शिवनंदन गुप्ता, डॉ. मनोज मिश्रा, निखिलेश श्रीवास्तव, आरएस सिंह, आरपी शर्मा, सुधीर द्विवेदी, दीपा जोशी, प्रदीप जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, गजेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...