प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। दिव्यांगजन की शिक्षा एवं पुनर्वास से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर सम्बद्ध हितधारकों के उन्मुखीकरण व दिव्यांगता से जुड़ी विषय वस्तु पर त्रिदिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन सरस सभागार में हुआ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव व जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 160 सहायक अध्यापकों को समेकित शिक्षा, ब्रेल लिपि के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान सहायक अध्यापन श्रीनारायण यादव, डॉ. सुषमा सिंह, लवलेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...