रिषिकेष, जून 28 -- एसडीआरएफ उत्तराखंड की ओर से पुलिस फिट इंडिया मिशन के तहत शनिवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 160 से अधिक लोगों ने पहुंचकर जांच करवाई और शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोगों की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। यह चिकित्सा शिविर न केवल एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है, बल्कि आपदा प्रबंधन के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण में उसकी सक्रिय और प्रेरणादायक सहभागिता का भी परिचायक है। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट से आए फिजिशियन डॉ. सिद्धार्थ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तान्या, स्त्र...