औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के सुरार गांव के समीप झाड़ी के पीछे छिपाकर रखी 20 लीटर देशी शराब के साथ सुरार निवासी मोटारी राम को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झिकटिया पहाड़ी से 140 लीटर देशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को देख शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...