फतेहपुर, फरवरी 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के शेष बचे लक्ष्य के सापेक्ष शुक्रवार को 30 जोड़ों का अधिक विवाह कराया गया। धाता ब्लाक के गुरसंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जहां 159 जोड़े एक दूसरे के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया, वहीं एक महिला का पुर्नविवाह कराया गया। सभी जोड़ों को जनप्रतिनिधियों संग अफसरों ने आशीष व उपहार के साथ ही फलदार पौधा देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। धाता के गुरसंडी स्थित पं. सूर्यपाल रमाशंकर राममूरत पांडेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह के तहत सुबह से ही वर-वधू सहित उनके परिजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शेष लक्ष्य के सापेक्ष तीस जोड़े अधिक पहुंचने के चलते सभी को समारोह में हिस्सेदारी देते हुए उनका भी विवाह कराया गया। सभ...