दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 विद्यालय लिपिक एवं 10 विद्यालय परिचारी के पदों पर कुल 160 चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को एक नई आशा एवं संबल प्रदान करती है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, ईमनदारी एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने इस प्रक्रिया को मानवता से जुड़ा कदम बताया। केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने नवनियुक्त कर्मियों को शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग बताते हुए उन्हें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। डीएम कौशल कुमार ने सभी अभ्य...