गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त किया है, जिसके तार देश के कोने-कोने तक फैले हुए हैं। पुलिस ने संगठित साइबर ठगी गिरोह के 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद पूरे भारत में 159 करोड़ 73 लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है। जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर थानों (पूर्व, दक्षिण और मानेसर) की टीमों ने इन अपराधियों को दबोचा। पुलिस ने जब आरोपियों से बरामद मोबाइल और सिम कार्ड्स का विश्लेषण भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के माध्यम से कराया, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। इन जालसाजों के खिलाफ देश भर में 20 हजार 99 शिकायतें दर्ज है। इन शिकायतों पर ...