भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने शनिवार को मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। कुल 102 गुम हुए करीब सोलह लाख बयासी हजार रुपये के बरामद मोबाइल को संबंधित को सुपुर्द किया गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को (सीईआईआर) पोर्टल के प्रभावी उपयोग के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया। ज्ञानपुर थाने की पुलिस ने 20, गोपीगंज ने 22, कोईरौना ने दो, भदोही ने 12, चौरी ने पांच, औराई ने 11, ऊंज ने चार, सुरियावां ने 23, दुर्गागंज ने तीन मोबाइल समेत कुल 102 मोबाइल को बरामद किया था। संबंधित मोबाइल स्वामियों को सूचित करके बुलाया गया था। सभी को दोपहर बाद उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...