चम्पावत, अप्रैल 25 -- टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक अधेड़ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की बगैर नंबर की बाइक सीज की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात टनकपुर पुलिस ने सैलानीगोठ के कच्ची नहर के पास बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशाी में 55 वर्षीय मो. यूसुफ, निवासी नई बस्ती, निकट गोपाल मंदिर, थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी के पास से 16.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी वर्तमान में निकट मस्जिद, वार्ड-दो, शारदा घाट रोड टनकपुर में रहता है। पुलिस टीम में एसआई पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विद कुमार, जगबीर सिंह, परमजीत सिंह, सोहन गिरी, कांस्टेबल नासिर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...