समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- उजियारपुर। 16.621 करोड़ की लागत से उजियारपुर में मॉडल प्रखंड व अंचल का आधुनिक कार्यालय का निर्माण शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले 18 माह में भवन बन कर तैयार हो जाएगा। निर्माणाधीन नया भवन उजियारपुर से रायपुर अंडाहा की ओर जाने वाली सड़क किनारे पुराना कार्यालय की जगह ही निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए उजियारपुर सीओ आकाश कुमार ने बताया कि वर्तमान में संचालित अंचल कार्यालय के समीप पुराना जर्जर प्रखंड व अंचल कार्यालय को ध्वस्त कर उसी जगह पर लगभग ( 60 मी x 110 मी ) यानी 10 कठ्ठा से अधिक क्षेत्रफल की जमीन पर नया मॉडल प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निर्माण शुरू किया गया है। हालांकि उन्होंने इस नए निर्माण में कर्मियों के लिए आवास का समायोजन नहीं होने से थोड़ी मायूसी जाहिर की। उन्होंने बताया कि निर्म...