रामपुर, अक्टूबर 13 -- बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर निवासी गुलजार सिंह ने सितंबर 2023 में ग्राम मेघानगला जदीद निवासी मोहम्मद इस्माईल से आरा मशीन किराये पर ली थी। कारोबार के लिए उसने बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव निवासी बुद्ध सैन शर्मा,हरीश शर्मा,शिवम शर्मा व हिमांशु शर्मा से पार्टनरशिप कर ली। इस दौरान हिसाब हरीश शर्मा के पास रहने लगा। आरोप है कि हिस्सा मांगने पर मना कर दिया। 31 अक्तूबर को हुई पंचायत में 16.50 लाख रूपए का बुद्वसेन शर्मा ने एक चैक दिया। चैक से रकम का भुगतान न होने के बाद उसने दूसरा चैक मांगा तो आरोपियों ने चैक देने से मना कर दिया। बाद में रूपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...