मधुबनी, अप्रैल 12 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार की लागत से बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति एवं रूपया आवंटन प्राप्त होने के बाद भवन निर्माण विभाग,भवन प्रमंडल मधुबनी ने निविदा आमंत्रित की अधिसूचना जारी कर दिया है। निविदा की सारी प्रक्रियाएं 16 मई से पहले पूरी कर निर्माण कार्य आरंभ करना है। संवेदक को बारह माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर भवन निर्माण विभाग को भवन हैण्डओवर करना होगा। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर भवन के निर्माण के लिए तकनीकी एवं मॉडल व प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही की जा चुकी है। प्राक्कलन के अनुसार भवन का निर्माण दो भागों में करना है जिसमें एक भाग में अंचल एवं दूसरे भाग में प्रखंड का कार्यालय होगा। भवन निर्माण के साथ ही संवेदक को वि...