गौरीगंज, नवम्बर 15 -- भादर। घर पर परिजनों की गैर मौजूदगी में मुख्य दरवाजे में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी व बक्शा का ताला तोड़कर उसमें रखा 16हजार रुपए नगद और 3 लाख रुपए के जेवरात व कीमती बर्तन बीती रात चोर चोरी कर उठा ले गए। सुबह चोरी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर मजरा भेंवई निवासी स्वामी शरण त्रिपाठी प्रतापगढ़ जिला में बैंक की नौकरी करते हैं। परिवार के साथ प्रतापगढ़ में ही रहते हैं। गांव के मकान में ताला बंद रहता है। कभी कभार छुट्टी के दिनों में घर पर आते रहते हैं।शुक्रवार की रात परिजनों की गैर मौजूदगी में घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी व सूटकेस का ताला तोड़कर लगभग 3 लाख के जेवर जिसमें सोने की चेन,अंगूठी,मंगल...