बलिया, नवम्बर 5 -- बलिया। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति तथा किसान सेवा समिति की बैठक बुधवार को शहर के जगदीशपुर कार्यालय पर हुई। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में प्रदूषित खाद्यय पदार्थ के सेवन और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग कई तरह की बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इससे निजात केवल योग से ही मिल सकता है। इसके लिए योग कक्षाएं चलाकर जड़ी बूटी से निदान किया जायेगा। निर्णय लिया गया कि 16 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सह योग शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय पर होगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष हृदृयानंद, ओमप्रकाश, अमिताभ, संजय कुमार, अश्वनी, रामप्रताप आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...