सुल्तानपुर, मई 14 -- सुलतानपुर। जिले के विद्युत उपकेन्द्र बंधुआकला व सुलतानपुर से निकलने वाले कुड़वार फीडर की बिजली छह दिन तक प्रभावित रहेगी। गर्मी में बिजली सप्लाई अच्छी तरह देने के लिए 11 केवी बंधुआकला के फीडर पर मरम्मत का कार्य चलेगा। जिसके कारण कुड़वार फीडर की भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मरम्मत कार्य के चलते दोनों फीडर से जुड़ी ग्राम पंचायत की बिजली आपूर्ति छह दिन तक रोजाना सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक प्रभावित रहेगी। एसडीओ कुड़वार ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...