मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक की पार्ट टू की विशेष परीक्षा 16 मई से होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने शुक्रवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 से शाम चार बजे तक होगी। मुख्य विषय की परीक्षा 16 से 20 मई तक और सब्सिडियरी विषय की परीक्षा 21 से 29 मई तक होगी। परीक्षा में 21 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। स्पेशल परीक्षा का प्रैक्टिकल तीन मई से शुरू होगा। परीक्षा के लिए चार ग्रुप बनाये गये हैं। उधर, बीआरएबीयू में स्नातक के चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 की कक्षाएं सभी कॉलेजों में शुरू हो गईं। विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने दो दिन पहले कक्षा शुरू करने का निर्देश जारी किया था। स्नातक फोर्थ सेमेस...