लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- संपूर्णानगर। सम्पूर्णानगर किसान सहकारी चीनी मिल के 41वें सत्र का नवीन पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ 16 नवम्बर दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है। नवीन सत्र को देखते हुए मिल परिसर में अधिकारी व इंजीनियर के दिशा निर्देश में कर्मचारी दिन रात मेहनत कर अधूरे कार्यों को पूरा करने में जुट गए हैं। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण कर अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बताया नवीन सत्र शुभारंभ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण हो जाएगी इसको लेकर सभी सेक्शन का निरीक्षण कर काम पूरा होने के बाद 16 नवम्बर को पूजन होना सुनिश्चित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...