बगहा, अगस्त 7 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि। राजस्व सुधार को लेकर 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान का शुरुआत होगा। इस दौरान शत प्रतिशत रैयतदारों के जमाबंदी से संबंधित त्रुटियों का निवारण किया जाएगा। लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्यों का निष्पादन और इसको लेकर सभी हल्का कर्मी राजस्व कर्मी माइक्रो प्लान तैयार कर ले। ताकि डोर टू डोर भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही हुई तो संबंधित राजस्व कर्मी पर कार्रवाई होगी। उक्त बातें प्रखंड अंचल बगहा के राजस्व अधिकारी विकास कुमार ने कही। वे बुधवार को अंचल बगहा एक में राजस्व कर्मियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व अधिकारी ने सभी हल्का कर्मियों को निर्देशित किया कि वे ससमय माइक्रोप्लान तैयार कर ले। ताकि 16 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्व महान अ...