भदोही, दिसम्बर 12 -- गोपीगंज,हिन्दुस्तान संवाद। 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है। भगवान भाष्कर अपनी राशि बदलेंगे। ऐसे में एक माह तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। आगामी साल 15 जनवरी के बाद मुंडन, जनेऊ, द्विरागमन, शादियां करना शुभ नहीं होगा। डुहिया, भावसिंहपुर निवासी आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि 16 दिसंबर दिन मंगलवार को दिन में 01.24 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसदिन से ही खरमास लग जाएगा। इसके बाद भाष्कर आगामी 14 जनवरी बुधवार को रात्रि में 09.16 बजे मकर राशि प्रवेश करेंगे। एक माह तक खरमास में सभी शुभ कार्य विवाह, वधू प्रवेश, द्विरागमन, गृहारंभ, गृह प्रवेश, मुंडन, कर्णवेध, विद्यारंभ मंत्र, दीक्षा आदि के लिए मुहूर्त मिलना बंद हो जाएगा। 15 जनवरी से शुभ कार्य फिर शुरू होंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव जब गुरु की राशि धन...