बरेली, जून 21 -- 16 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी डकैत को एसटीएफ की बरेली इकाई ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वह भोजीपुरा थाने में दर्ज वर्ष 2009 के डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ की बरेली इकाई के एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि फर्रुखाबाद में थाना मोहम्मदाबाद के बनपोई निवासी सतीश उर्फ मनीष ने अपने साथियों के साथ वर्ष 2009 में भोजीपुरा क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 16 साल से वह फरार चल रहा था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी बीच सूचना मिली कि सतीश उर्फ मनीष इन दिनों राजस्थान में जिला अलवर के हरसौली फाटक खेरथल में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ की एक टीम वहां रवाना की गई, जिसने गुरुवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे थाना भोजीपुरा में दाखि...