हापुड़, नवम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के चंडी मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर में हो रहे बाल विवाह को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, एएचटीयू व पुलिस की टीम ने शुक्रवार को रुकवाया है। टीम ने मामले की जांच कर किशोरी को अल्पवास के लिए वन स्टाॅप सेंटर में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। टीम द्वारा इस माह में यह तीसरा बाल विवाह रुकवाया गया है। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ से सूचना मिली कि कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विधवा महिला ने एक माह पहले अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का रिश्ता थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी एक युवक के साथ तय किया था। गोद भराई की रस्म के बाद मां ने पुत्री के बालिग होने पर शादी करने की बात कही। मगर, लड़के पक्ष व महिला के मोहल्ले के बिचौलिया को यह...