बागेश्वर, अक्टूबर 14 -- बागेश्वर। खराब मौसम बंगाली साहसिक पर्यटकों और स्थानीय ट्रैकर्स का हौसला नहीं डिगा पाया। 16 सदस्यीय टीम ने बल्जूरी कॉल चोटी पर तिरंगा पहराया। हालांकि उन्हें इस दौरान कई बार यात्रा रोकनी भी पड़ी। टीम लीडर गोविंद सिंह टाकुली ने बताया कि यह अभियान चार से नौ अक्तूबर तक चला। टीम खाती से पैदल चलते हुए द्वाली और पिंडारी बेस कैंप पहुंची। कैंप वन में हिमपात शुरू हो गया था। पिंडारी जीरो प्वाइंट पर भी उन्हें स्नो फॉल का सामना करना पड़ा, जिसके बाद दो दिनों तक मौसम सुधरने का इंतजार करना पड़ा। कैंप टू तक पहुंचकर टीम ने बल्जूरी की चढ़ाई शुरू की, लेकिन 5300 मीटर की ऊंचाई पर लगातार बर्फबारी के खतरे को देखते हुए टीम ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी। रविवार को उन्होंने बल्यूरी कॉल चोटी पर तिरंगा फहराया। टीम में कोलकाता के बंगाली साहसिक पर्...