अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़। वैश्य सखी संगम की सखियों ने गूलर रोड स्थित पैलेस में सनातन गीत-संगीत से ओतप्रोत करवा चौथ उत्सव का भव्य आयोजन किया। 80 से अधिक महिलाओं ने नृत्य, गायन, करवाचौथ मल्लिका सहित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। शुभारंभ पल्लवी नवमान, नूतन गुप्ता, स्वाति वार्ष्णेय, जया वार्ष्णेय, ज्योति दीपक ने किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में हर्षिता वार्ष्णेय प्रथम, ज्योति वार्ष्णेय द्रितीय, भारती गुप्ता तृतीय रहीं। ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में पूजा नवमान, सोनम नवमान, करिश्मा नवमान प्रथम, गुंजन वार्ष्णेय, डॉली वार्ष्णेय, संजना गुप्ता द्वितीय, हिमानी गुप्ता, शालू गुप्ता तृतीय रहीं। करवा चौथ मल्लिका का खिताब गरिमा वार्ष्णेय ने प्राप्त किया। संचालन डॉ. तृषा वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम की संयोजक प्राची वार्ष्णेय, दीपिका गुप्ता, याशिका व...