कोडरमा, मार्च 7 -- कोडरमा । चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट में एमबी एक्ट के विरुद्ध माल ढोने के लिए बिना कागजात धड़ल्ले से ट्रकों का परिचालन हो रहा है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद डीटीओ विजय कुमार सोनी ने रेलवे रैक प्वाइंट में चल रही ट्रकों के कागजातो की जांच की। जांच के दौरान 16 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। इन वाहनों में टैक्स, फिटनेस, इंस्श्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट समेत अन्य कागजात नहीं पाए गए। इन सभी वाहनों पर फाइन लगाने की कार्रवाई की जा रही है। डीटीओ ने बताया कि आगे भी यहां चल रही वाहनों की जांच की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...