शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- शाहजहांपुर। अपर परिहवन आयुक्त प्रवर्तन एवं डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा बैठक में दिए गए, दिशा निर्देश के बाद परिवहन विभाग द्वारा सघन चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय के मार्गदर्शन में पीटीओ ने एनएच 30 दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे खड़े वाहनों को हटवाया। साथ ही 16 वाहनों का नो पार्किंग में चालान कर कार्यवाही की गई। एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहे। नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...