गाजीपुर, जुलाई 4 -- दिलदारनगर। थाना प्रभारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार, चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की। इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 वाहन चालकों से कुल 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालक शॉर्टकट रास्ते से निकलने का प्रयास करते हुए पकड़े गए। कई बाइक चालक जांच से बचने के लिए मौके से भाग निकले। पुलिस अधिकारियों ने गश्त के दौरान नागरिकों से कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर फीडबैक लिया। थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...