कटिहार, दिसम्बर 6 -- आजमनगर, एक संवाददाता वाहन चेकिंग के दौरान फुलवारी गांव की ओर से झोला हाथ में लिए एक व्यक्ति आ रहा था पुलिस की गाड़ी देखकर खेत की ओर भागने लगा। पुलिस टीम में शामिल जवानों द्वारा उक्त व्यक्ति को खदेर कर पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि झोला में देसी शराब है। इसलिए डर से भाग रहे थे। झोला की तलाशी ली गई तो पॉलिथीन में पैक 16 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब तस्कर दुखीराम को न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...