मधुबनी, अप्रैल 15 -- बासोपट्टी। खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर निर्मित तालाब स्नान घाटों का उद्घाटन किया। ये स्नान घाट महिनाथपुर और छतौनी गांव स्थित तालाब में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक ऐक्चिक कोष से निर्मित किए गए हैं। जिनकी लागत लगभग 16 लाख रुपये है। स्नान घाटों के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी, खासकर धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के दौरान। खजौली अरुण शंकर प्रसाद के साथ विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, हरिचंद्र शर्मा, रौशन साह, राजेश सिंह, अमीरी झा, बीरेंद्र भंडारी, अरुण भंडारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...