मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- मधेपुरा, निज संवाददाता। बीएनएमयू के इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बीएन एम वी कॉलेज को ओवर ऑल चैंपियन घोषित होने पर कॉलेज में खुशी व्याप्त है। ज्ञात हो कि एथलेटिक्स के विभिन्न विधाओं में बीएनएमवी कॉलेज को कुल 16 मेडल हासिल हुआ जिसमें पांच गोल्ड मेडल शामिल है। इस अवसर पर शुक्रवार को सभी सफल खिलाड़ियों को कॉलेज में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि इस कॉलेज के छात्रों ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी कंपटीशन के लिए चयनित खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हेंने कहा कि खेल के प्रति लोगों की सोच बदल गई है। खेल के क्षेत्र में तमाम अवसर है। खेल को अपना कैरियर बनाकर जीवन म...