कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कौशांबी में मंगलवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास खंड सरसंवा, मंझनपुर से आई 16 महिलाओं का चेकअप करने के साथ-साथ कुशल चिकित्सकों द्वारा नसबंदी की गई। सीएचसी कौशाम्बी में प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में ब्लॉक क्षेत्र कौशाम्बी समेत सरसवां व मंझनपुर की कुल 16 महिलाएं नशबंदी कराने के लिए पहुंची। चिकित्सकों द्वारा उनका चेकअप करने के बाद नसबंदी की गई। इसके बाद सभी महिलाओं को आवश्यक दवाएं, रहन-सहन व खान-पान की सलाह देते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें घर तक भेजवाया गया। नसबंदी शिविर में चार लाभार्थी मंझनपुर, पांच सरसवा व सात कौशांबी ब्लॉक क्षेत्र के रहे। ऑपरेशन शिविर में डॉ. तेज प्रताप सर्जन,...