किशनगंज, जनवरी 24 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोचाधामन थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान दो पिकअप वाहनों से कुल 16 मवेशी बरामद किए गए हैं, जबकि इस अवैध तस्करी में संलिप्त पश्चिम बंगाल के पांच तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रहमतपाड़ा चौक के रास्ते मवेशियों की तस्करी की जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रहमतपाड़ा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान रहमतपाड़ा चौक की ओर से आ रही दो पिकअप वाहनों को रोककर जांच की गई। पहली पिकअप (रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी ...