लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- लखीमपुर संवाददाता। जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओज़ पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने फूलबेहड़ ब्लॉक के एक, कुम्भी ब्लॉक के दो, पलिया ब्लॉक के नौ और बांकेगंज ब्लॉक के चार बीएलओ निर्धारित समय पर कार्य शुरू न करने व जिम्मेदारी निभाने में शिथिलता के चलते कार्रवाई करते हुए वेतन व मानदेय रोक दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को निर्धारित समय में करता पूरा करने के निर्देश दिए है। वहीं बीएसए ने बताया कि निर्धारित समय में कार्य पूरा न होने पर इन सभी बीएलओ के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए प्रवीण कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य अति संवेदनशील ...