मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले के 16 बीईओ और 16 लेखा सहायक से जवाब मांगा गया है। यू डायस और ई शिक्षा कोष पर बच्चों का डाटा नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। यू डायस भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम है। इस पर सभी नामांकित बच्चों का अगली कक्षा में प्रोग्रेशन पूरा करना है। गुरुवार को समीक्षा में यह सामने आया कि जिले में अभी बड़ी संख्या में बच्चों का प्रोग्रेशन नहीं किया गया है। इसके साथ ही वर्ग एक, छह और 9 में नए नामांकित बच्चों की प्रवृष्टि भी करनी थी। इसे भी अब तक पूरा नहीं किया गया है। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम सभी बीईओ को मिला है। इस निर्धारित तिथि में इंस्पायर अवार्ड की रिपोर्ट, इको क्लब मिशन फॉर लाइफ की रिपोर्ट भी अपलोड करनी है। इसके लिए लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरे...