बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र के मलौली गांव में स्थित श्री पंचमुखी हनुमत धाम दंडी संन्यासी आश्रम जगत गुरुकुलम में बटुक ब्रह्मचारियों के साथ अन्य ब्राह्मणों का यज्ञोपवीत संस्कार एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने यह आयोजन किया। तीन दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम 6 जून से प्रारंभ हुआ तथा 8 जून को भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 16 बटुकों का वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ विधि- विधान पूर्वक यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। बटुकों को वस्त्र, शुक्ल यजुर्वेद संहिता तथा रुद्राष्टधयायी पुस्तक व द्रव्य से सम्मानित किया। मलौली के पंचमुखी हनुमत धाम आश्रम पर पूर्व मध्यमा से लेकर शास्त्री तक की शिक्षा छात्रों को दी जाती है। यह आश्रम व्यक्तिगत संसाधनों ...