औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनेश्वर विकास केंद्र की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बताया गया कि संगोष्ठी, सम्मान समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त बैठक जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ भवन में हुई। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 16 नवंबर को मुख्य अतिथि द्बारा महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। वर्तमान में ज्योतिष विज्ञान की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित है जिसमें वक्ता के रूप में ज्योतिष विद और वैज्ञानिक को आमंत्रित किया जायेगा। नामचीन कलाकारों द्बारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रदेश के ज्योतिष विदों, वैज्ञानिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और महोत्सव से जुड़े लोगों को वंदे मातरम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव के प्रायोजक जिले के शिवनारायण सि...