हरिद्वार, नवम्बर 10 -- पर्वतीय मैदानी एकता समिति ने सुभाषनगर में बैठक कर पवन ठाकुर को जिलाध्यक्ष, बिक्रमजीत सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी, सागर ठाकुर को जिला मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र ठाकुर को संगठन मंत्री नियुक्त बनाया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में रहने वाले सभी उत्तराखंडी हैं। जिन्होंने भी मैदानवासियों के लिए बात कही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम एकता का परिचय देंगे। दरार डालने का काम नहीं करने देंगे। सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को इस मामले में हरकी पैड़ी से ललतारौ पुल तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...