मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मधुबनी में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनन्द शर्मा ने जारी किया है। 10 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2025 तक यह निर्देश प्रभावी रहेगा। इस अवधि में निर्वाचन कार्य, विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही संबंधित अधिकारी की अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...